logo

शहडोल*विंध्या कॉलोनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन* जनपद पंचायत करकेली के अंतर

शहडोल*विंध्या कॉलोनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन*


जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत विंध्या कॉलोनी में, श्री कृष्ण कुमार द्विवेदी जी की पुण्य स्मृति अवसर पर, संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन निज निवास विंध्या कॉलोनी में आयोजन किया जा रहा था, *वहां व्यास कथा वृंदावन से पधारे हुए आचार्य पंडित श्री प्रदीप कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा था*
**यह कथा के अंतिम*
*दिन थाना नौरोजाबाद के परम सम्मानीय नगर निरीक्षक डॉ ज्ञानेंद्र सिंह जी, एवं पिनौरा विंध्या उप क्षेत्रीय* *प्रबंधक सब एरिया श्री बनर्जी साहब जी, भगवान ठाकुर जी का पूजा अर्चना महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किए,* *एवं साथ ही भक्त समुदाय प्रेमी , रामायण मंडली विंध्या कॉलोनी निवासी, आसपास के जनता जनार्दन उपस्थित होकर पुण्य लाभ लिए श्रीमद् भागवत कथा* *आयोजक परिवार कथा के अंतिम दिन सम्मिलित होकर कथा का रसास्वादन कर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त की*, *एवं कथा के अंतिम दिन उपस्थित सभी श्रद्धालुओं भक्ति रस में डूब कर नाच उठे और कथा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया जहां बड़े भाव के साथ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, इस कार्यक्रम में श्रीमती शशि द्विवेदी, पुत्र प्रखर विजय हिमांशु, अतुल एवं समस्त द्विवेदी परिवार का विशेष योगदान रहा जो सराहनीय योग रहा।*

101
19358 views
  
1 shares