logo

Sawai Madhopur में अतिक्रमण हटाने के नाम पर लात मारी Tonk Bus Stand पर || गरीबों पर अत्याचार सवाई माधोपुर से टोंक बस

Sawai Madhopur में अतिक्रमण हटाने के नाम पर लात मारी Tonk Bus Stand पर || गरीबों पर अत्याचार

सवाई माधोपुर से टोंक बस स्टैंड पर जब नगर पालिका जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची तो वहां पर आम लोगों ने इसका विरोध किया और इस विरोध का असर इतना गहरा हुआ कि वहां पर नगरपालिका कर्मचारी आग बबूला हो गया और उसने विरोध करने वाले आम व्यक्ति पर लात बरसानी शुरू कर दी जबकि प्रशासन और नगर आयुक्त वहां मौजूद थे।

85
21926 views