logo

ओबरटेक करने के चक्कर मे हुई भीषण दुर्घटना,कार के परखच्चे उड़े,बाल बाल बचे सवार यात्री। थाना कोल्हुई क्षेत्र के स्थानीय

ओबरटेक करने के चक्कर मे हुई भीषण दुर्घटना,कार के परखच्चे उड़े,बाल बाल बचे सवार यात्री।

थाना कोल्हुई क्षेत्र के स्थानीय गाव गुलरिहा कला में आज रात करीब 10 बजे एक चार पहिया वाहन जिसका नंबर UP 56 AF 1387 हुंडई हॉरर कार दूसरे कार जिसका नंबर UP 56 AM 2939 को ओवरटेक करने के चक्कर मे भीषण दुर्घटना की शिकार हो गयी ।जिसमे बैठे 4,से 5 लोग बाल बाल बच गए हालांकि ड्राइवर को हल्की चोट लगने की खबर बताई जा रही है और सभी कार सवार को कोई नुकसान नही हुआ है ।
हालांकि इस दुर्घटना में गुलरिहा गाव के राजन गुप्ता की दीवार,नल ,पेड़ छतिग्रस्त हो गयी । मौके पर पुलिस पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और आगे की करवाई की जा रही है ।

132
16615 views