logo

4886 नागरिकों का निशुल्क जांच व उपचार सिवनी मालवा में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला संपन्न नर्मदापुरम/सिवनी-मालवा/आज

4886 नागरिकों का निशुल्क जांच व उपचार
सिवनी मालवा में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला संपन्न

नर्मदापुरम/सिवनी-मालवा/आजादी के तहत अमृत महोत्सव के तहत सिवनी मालवा में ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ 25 अप्रैल सोमवार को सांसद श्री उदयप्रताप सिंह राव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन कर प्रारंभ किया गया इस दौरान समस्त स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि, राज्य स्तर से संयुक्त संचालक डॉ नीरा चोधरी, श्रीमति राजकुंवर , डॉ प्रदीप मोजेश सीएमएचओ नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में आयोजित इस मेले में डॉ नलिनी गौड डीएचओ, दीपक डेहरिया डीपीएम, शेलेन्द्र शुक्ला डीसीएम, श्रीमति कविता साल्वे जिला समन्वयक, सुनील साहू जिला मीडिया प्रभारी के साथ जिला स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील जैन, डॉ आरएन प्रजापति,डॉ सुधीर विजयवर्गीय, डॉ आभा जेन, डॉ विनीत भट्ट, डॉ विवेक, डॉ राघव एवं रक्तदान यूनिट द्वारा स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
मेला शुभारम उपरांत कायाकल्प कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर माननीय सांसद महोदय द्वारा कर्मचारियों को पुरस्कार राशि का वितरण चेक द्वारा किया गया उनका मनोबल बढ़ाया गया एवं कार्यों की सराहना की।
मेला आयोजन में स्थानीय प्रशासन श्री अनिल कुमार जैन अन्य विभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, थाना प्रभारी, परियोजना अधिकारी का पूर्ण सहयोग एवं पूर्ण कालीन उपस्थिति रही।
स्थानीय व्यवस्था में मेले की संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कांति बाथम डॉक्टर जी आर करोडे, डॉ शेखर रघुवंशी, डॉ ऋषि चौबे, डॉ बृजेश राजपूत ,डॉक्टर विनीत अग्रवाल, डॉ मनीष गौर, डॉ दीपमाला मौर्य, डॉ विनोद नरवरे, आयुष चिकित्सा एवं व्यवस्था हेतु सुरेंद्र कौशल डॉ विमला गढ़वाल , डॉ आरती रघुवंशी द्वारा की गई। समस्त प्रबंधकीय व्यवस्थाएं श्री ओमप्रकाश लोवंशी , श्री अश्विनी जोसेफ बीईई, श्रीमति प्रिया पांडे बीसीएम, श्री राजेश तिवारी, श्री सुरेश रघुवंशी द्वारा की गई। मंच संचालन डॉक्टर मोहम्मद हसन खान एवं श्रीमती श्वेता गौर द्वारा किया गया। श्रीमती पूजा नागर, कु अंकू आरती ,पंचम पाटिल, एमएल तेकाम द्वारा प्रदर्शनी तैयार कर स्वास्थ्य जानकारियों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति, कराते, क्षेत्रीय नृत्य एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य पर नुक्कड़ नाटक लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया मेला समाप्त होने पर 4886 हितग्राहियों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई जिसमें 353 हाइपरटेंशन 310 शुगर, 264 मोतियाबिंद 165 आयुष्मान कार्ड ,69 डिजिटल हेल्थ कार्ड इत्यादि सेवाएं मुख्य रही।

30
14719 views