
हेमसागर में सड़क पर कई जगह जमी रेत से आवागमन में हो रही थी परेशानी जिसे वार्ड पंच ने अपने ट्रेक्टर से रैत को हटाया गया
हेमसागर में सड़क पर कई जगह जमी रेत से आवागमन में हो रही थी परेशानी जिसे वार्ड पंच मोहनपुरीजी ने अपने ट्रेक्टर से सड़क कीनारे रैत को हटाया गया ग्रामीणों को रेत से राहत मिलेगी
उपखंड क्षेत्र में इन दिनों चलने वाली आंधी के कारण सड़क मार्गो पर रेत जमा होने के कारण वाहन चालकोंं सहित आमजन को परेशानियों का समान करना पड़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्गो पर रेत नहीं हटाने के कारण आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं सामने आ रही है। इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों व आमजन को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़क मार्गों पर जमी रेत के कारण आए दिन वाहन फिसलने की संभावना बनी रहती है। रेत जमा होने के कारण वाहन चालको वाहन चलाने में परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। वहां इतनी रेत जमा हो गई है कि छोटे वाहन रेत में फंस जाते है। वाहन रेत में फंसने के बाद कई घंटों तक मशक्कत करने के बाद भी नहीं निकल पाते हे जिसे आज ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिली व ग्रामीणों ने वार्ड पंच को धन्यवाद दिया