logo

हेमसागर में सड़क पर कई जगह जमी रेत से आवागमन में हो रही थी परेशानी जिसे वार्ड पंच ने अपने ट्रेक्टर से रैत को हटाया गया


हेमसागर में सड़क पर कई जगह जमी रेत से आवागमन में हो रही थी परेशानी जिसे वार्ड पंच मोहनपुरीजी ने अपने ट्रेक्टर से सड़क कीनारे रैत को हटाया गया ग्रामीणों को रेत से राहत मिलेगी
उपखंड क्षेत्र में इन दिनों चलने वाली आंधी के कारण सड़क मार्गो पर रेत जमा होने के कारण वाहन चालकोंं सहित आमजन को परेशानियों का समान करना पड़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्गो पर रेत नहीं हटाने के कारण आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं सामने आ रही है। इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों व आमजन को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़क मार्गों पर जमी रेत के कारण आए दिन वाहन फिसलने की संभावना बनी रहती है। रेत जमा होने के कारण वाहन चालको वाहन चलाने में परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। वहां इतनी रेत जमा हो गई है कि छोटे वाहन रेत में फंस जाते है। वाहन रेत में फंसने के बाद कई घंटों तक मशक्कत करने के बाद भी नहीं निकल पाते हे जिसे आज ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिली व ग्रामीणों ने वार्ड पंच को धन्यवाद दिया

104
29171 views
  
4 shares