
अभिनंदन यात्रा लेकर दिल्ली के लिये पैदल रवाना हुए माहेश्वरी आज आमेर पहुँचे आमेर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश
अभिनंदन यात्रा लेकर दिल्ली के लिये पैदल रवाना हुए माहेश्वरी आज आमेर पहुँचे आमेर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया की टीम आमेर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता जगदीश जी बागड़ी एलआईसी सुनील कुमार सैनी कार्यालय मंत्री भाजपा किसान मोर्चा जिला जयपुर शहर गोपाल लाल सैनी कार्यकारिणी सदस्य भाजपा जिला जयपुर शहर पूरणमल सैनी पार्षद वार्ड नंबर 3 भीमराज सैनी युवा मोर्चा राधे कृष्ण सैनी युवा मोर्चा आमेर मंडल आसिफ आदि ने जोरदार स्वागत किया गया
जोधपुर से 16 अप्रैल को राम भक्त भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर स्वरूप माहेश्वरी व मालमसिंह राजपुरोहित अभिनंदन यात्रा को लेकर दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुए थे यह यात्रा आज आमेर पहुँची ।क़रीब 700 किलोमीटर की पैदल दूरी जिसमें 3 राज्य ,लगभग २० ज़िले ,300 गाँव के लोगों से मुलाक़ात करते हुए दिल्ली पहुँचेंगे । वहाँ पहुँचकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चाँदी से बनी राम दरबार की मूर्ति भेंटकर करेंगे हार्दिक अभिनंदन ।इसके साथ साथ दोनो रामभक्त रास्ते में 1001 पौधे लगाएँगे तथा भीषण गर्मी में व्याकुल पक्षियों के लिये 1111 परिंडे लगाएँगे ।प्रधानमंत्री जी मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रसार ,प्रचार करेंगे जिसके लगभग एक लाख पत्रक वितरित किए जाएँगे ।मोदी जी के मन की बात पूरा भारतवर्ष सुनता है उसके तहत जनमानस के मन की बात मोदी के साथ कार्यक्रम चलाएँगे जिसमें मोदी जी के नाम का लिखित संदेश लिया जाएगा जो मोदी जी तक पहुँचाएँगे । इस अभिनंदन यात्रा में सहयोग के लिए डॉक्टर कमल प्रजापति डॉ. भुवनेश भगवान व्यास बजरंग सिंह गोविंद राठी कैलाश भूतड़ा साथ है