25 लाख की लूट में दिल्ली पुलिस ने किया 3 बदमाशो को गिरफ्तार नई दिल्ली उत्तरी ज़िला के बाड़ा हिन्दू राव इलाके में 18 अप्र
25 लाख की लूट में दिल्ली पुलिस ने किया 3 बदमाशो को गिरफ्तारनई दिल्लीउत्तरी ज़िला के बाड़ा हिन्दू राव इलाके में 18 अप्रैल को गन पॉइंट पर लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। बदमाशो के पास से लूटी हुई रकम से सोने की चैन व एक स्कूटी बरामद हुई है।सभी तीनो बदमाश पहले ही हत्या डकैती मकोका के मामलो में पहले भी गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी गणेश चंद ( निहाल विहार ), राजवीर ( बुध विहार ) व सुमित ( विजय विहार ) है।डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि एसीपी अरविंद कुमार और इस्पेक्टर सतीश राणा के नेतृत्व में एस आई लक्ष्मण, एएस आई नरेश हवलदार विनोद, जितेंद्र, उपेन्द्र और राजेंद्र की टीम ने तीनो अपराधियों को 28 अप्रैल को दिल्ली के एक इलाके से दबोच लिया।उन्हीने बताया बदमाशो ने 18 अप्रैल को एक अन्य साथी के साथ जीत फारेक्स में काम करने वाले कलेक्शन एजेंट से लूटपाट की थी। उस समय पीड़ित चांदनी चौक में रहने वाले अपने मालिक के कहने पर नगदी लेने गया था। पीड़ित के साथ उसका एक अन्य साथी भी था। वहा से नगदी लेकर स्कूटी में नगदी रखकर करीब साढ़े तीन बजे वापस आ रहा था। किशनगंज मेट्रो स्टेशन स्तिथ डीसीएम रोड़ पर 2 स्कूटी पर सवार चार बदमाशो ने उन्हें घेर लिया व लूटपाट करी।गणेश चंद के खिलाफ तीन , राजबीर के खिलाफ 12, ओर सुमित के खिलाफ 1 मुकदमा पहले ही दर्ज है।राजबीर को 2010 में शालीमार बाग थाना पुलिस से मकोका में गिरफ्तार किया था। वह शकूरपुर के गेंगस्टर सुधीर उर्फ काला का सहयोगी रहा है। तथा बदमाशों को हत्यार मुहैया कराता था। वह दिल्ली की कई बड़ी डकैतियों में शामिल रहा है।