
एटा में सड़क विवाद को लेकर धुआंधार फायरिंग, तीन ग्रामीण जख्मी
फर्रुखाबाद। पड़ोसी जिला एटा के दबंग भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह व उनके समर्थकों द्वारा की गई धुआंधार फायरिंग से तीन ग्रामीण घायल हो गए। थाना मेरापुर के ग्राम नौली के कई ग्रामीण बुधवार की सुबह ट्रैक्टर से फावड़ा औजार जनपद एटा थाना नयागांव खरसुलिया चौराहे के पास तोड़ी गई सड़क पर मिट्टी डालकर मरम्मत कर रहे थे। ग्राम खरसुलिया के लोगों ने सड़क की मरम्मत का विरोध किया तो नौली के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
यह जानकारी मिलने पर अलीगंज क्षेत्र के भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह ने थाना नयागांव की पुलिस को मौके पर भेजा और स्वयं भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। विधायक व उनके समर्थकों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों पर धुआंधार फायरिंग की। ग्राम नौली के लोगों ने भी अवैध शस्त्रों से गोली चलाकर मोर्चा सम्हाला।
फायरिंग के दौरान गोली लगने से ग्राम नौली निवासी बेचेलाल यादव का 30 वर्षीय पुत्र जनवेद राजीव यादव पुत्र परशुराम एवं मानिकचंद माथुर जख्मी हो गया। उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया। इसी दौरान जनवेद की मोपेड भी छीन ली गई। घटनास्थल पर अलीगंज क्षेत्र के एसडीएम, सीओ पुलिस व पीएसी बल के साथ मौजूद रहे। मेरापुर थानाध्यक्ष आरके यादव भी घटना की जानकारी लेने मौके पर गए और बाद में जिले की सीमा पर स्थिति का जायजा लेते रहे।
उन्होंने फायरिंग के दौरान दबाव बनाकर ग्राम नौली के लोगों को वहां से हटाया। गांव वालों को मौके पर 315 बोर का खोखा मिला जिसको उन्होंने मीडिया कर्मियों को दिखाया। मालुम हो कि बीते माह विधायक ने सड़क को अपने खेत में मिलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। मार्ग बंद हो जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
घायलों ने बताया कि, ‘विधायक सत्यपाल सिंह ने आते ही स्वयं हम लोगों को मारने के लिए फायरिंग की।’