logo

लहर डांस ग्रुप की तरफ से बच्चों के लिए निशुल्क डांस प्रशिक्षण शुरू आज आमेर में मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल कुंडा में बच्च

लहर डांस ग्रुप की तरफ से बच्चों के लिए निशुल्क डांस प्रशिक्षण शुरू

आज आमेर में मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल कुंडा में बच्चों के लिए लहर डांस ग्रुप द्वारा निशुल्क डांस प्रशिक्षण लगाया गया जिसमे बहुत से बच्चों ने भाग लिया ग्रुप के निदेशक सत्यनारायण सैनी ने बताया की हर साल की तरह अबकी बार भी बच्चों के लिए निशुल्क डांस क्लासेस शुरू की गई कोरियोग्राफर बद्रीनारायण सैनी बच्चों को प्रशिक्षण दिया

समाजसेवी जगदीश जी बागड़ी ने कहा की बच्चों को डांस में प्रशिक्षित होने पर बच्चों को जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में परफॉर्मेंस के लिए भेजा जाता है और विजेता होने पर संस्था द्वारा विजेता बच्चों को जिला स्तर पर सम्मान करवाया जाता है इस अवसर पर स्कूल संचालक ध्रुव कुमार शर्मा पूर्व पार्षद ईश्वरलाल सैनी पार्षद पूरणमल सैनी वार्ड नंबर 3 पार्षद पति अविनाश सैनी वार्ड नंबर 4 पार्षद हनुमान गुर्जर वार्ड नंबर 1 समाजसेवी जुगल किशोर मीना पार्षद प्रत्याशी गोपाल लाल सैनी पार्षद प्रत्याशी महेश कुमार सैनी वार्ड नंबर 3 सुनील कुमार सैनी कार्यालय मंत्री जिला जयपुर शहर भाजपा किसान मोर्चा राधाकृष्णन सैनी भाजपा युवा मोर्चा कन्हैया लाल सैनी हेमराज सैनी ओम प्रकाश सैनी रंगमंच कलाकार

0
20628 views