
मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
विश्व थैलीसीमिया माह के अन्तर्ग
मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
विश्व थैलीसीमिया माह के अन्तर्गत थैलीसीमिया बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सैय्यद अज़ीज़ अशरफ़ साहब ने फीता काटकर समारोहपूर्वक किया
मेमारे मिल्लत अल्लामा अल्हाज अश्शाह मोहम्मद कौसर खान साहब किबला नईमी अलैहिर्रहमा साबिक शेखुल हदीस साबिक प्रधानाचार्य जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम जहांगीरगंज के सम्मान में आलापुर क्षेत्र की सामाजिक संस्था मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान में विश्व थैलीसीमिया माह के अन्तर्गत थैलीसीमिया बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम जहांगीरगंज मे किया गया। जिसमें 20 रक्तदानियों ने रक्तदान किया शिविर का उद्धघाटन औलादे मख़्दूमे सिमना शहज़ादे अनीसे मिल्लत जामिया बीबी फाउंडेशन के अध्यक्ष युवा समाजेवी हज़रत सैय्यद अज़ीज़ अशरफ़ साहब ने संयुक्त रूप से फीता काटर कर किया। उसके बाद मुख्य अतिथि सैय्यद अज़ीज़ अशरफ़ ने अपने सहयोगियों के साथ रक्तदान भी किया रक्तदान करने पश्चात मुख्य अतिथि ने बताया कि रक्तदान करने से मनुष्य के स्वास्थ्य पे काफी सकारात्मक असर पड़ता है। आपको बता दें कि मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रेहान बरकाती ने लगातार 9 वीं बार रक्तदान करने के बाद लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी प्रत्येक तीन महीने पर रक्तदान करें। आपके रक्तदान से तीन लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती है। वही डॉ0 इस्तेखार अहमद राज्य सलाहकार गुणवत्ता आश्वाशन (स्वास्थ एवं चिकित्सालय प्रबंधन)उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम देहरादून ने भी रक्तदान को लेकर नकारात्मक बातें मन से निकाल कर इस तरह से शिविर मे या जरूरतमंदो को रक्तदान करने की अपील की।इसी क्रम में अम्बेडकरनगर मलेरिया इंस्पेक्टर अफ़सार अहमद ने भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया।इनके अलावा मुख्य रक्तदानी निम्न है सैयद अजीज अशरफ,अली रजा फैजी,मोहम्मद अरबी,मुख्तार अहमद, मतलूब अहमद,पंकज गोंड,शाहिद अली, मोo इस्तियाक घोसी, मोहम्मद शहबाज, जाहिद अली, मोहम्मद अकरम,मुन्ना हाशमी, मोहम्मद गुफरान, अफसार अहमद, इरशाद अहमद,मोहम्मद खुर्शीद,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद शाहिनूर,मोहम्मद रेहान बरकाती,मोहम्मद जाहिद सुहैल, आदि ने रक्तदान किया उसके बाद सभी रक्तदानियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। उक्त मौके पर गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी मुराद अली,सिमपैथी फाउंडेशन भोपाल के सिक्रेटरी एवं तूबा इंस्टीट्यूट ऑफ मोरल एजुकेशन भोपाल के डायरेक्टर हज़रत मौलाना हसन मरकज़ी साहब भोपाल,फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबन्धक मोहम्मद हारून अन्सारी,जहांगीरगंज चेयरमैन पद के प्रत्याशी समाजसेवी सुनील मौर्या, नीलेश यादव,मास्टर मोहियूद्दीन टाण्डा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रक्तकोष मेडिकल कालेज की तरफ से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी, नवीन दीक्षित, दीपक नाग,दिनेश, अमन,खुशीराम उपस्थित रहे।कार्यक्रम की पूरी देखरेख मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के सभी सदस्यों ने किया ।