तूरी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दो बाइक सवारों की मौत
आगरा। आगरा से दुर्घटना से सम्बंधित एक बड़ा समाचार सामने आया है। यहां आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सड़क एक्सिडेंट में दो लोगों की मृत्यु हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सैया क्षेत्र के हाईवे स्थित चौराहे के पास तूरी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
इससे पास में खड़े दो बाइक सवार इसके नीचे दब गए। तूरी के नीचे दबने से दोनों की युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।