सरकारी नौकरी का रौब, आम जन परेशान
सुल्तानपुर; कानूनगो रजिस्ट्रार की गुंडागर्दी, सरकारी नौकरी का है रौब। ज्ञात हो कि पीड़ित लोक नाथ पांडेय पूरे घुप्पा पांडेय अलीगंज सुल्तानपुर के निवासी हैं, के जमीन में कानूनगो रजिस्ट्रार अमर नाथ पांडेय पुत्र कपिल मुनि पांडेय (स्थानीय निवासी) द्वारा जबरन घर के बाथरूम की नाली को निकाला गया। उपरोक्त प्रकरण में पीड़िता के मना करने पर दबंग कानूनगो मारपीट पर उतर आया, साथ में उनके तीन बेटे सौरभ, सुधीर एवं शशांक भी मारपीट करने लगे एवं जमीन कब्जा लेने की धमकी भी दी। पीड़िता गरीब एवं लाचार होने की वजह से क्षुब्ध है अतः मेरी आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन से प्रार्थना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने की कृपा करें।