logo

कोरोना से बचाव को निकाली मोटरसाइकिल रैली

करौली (राजस्थान)। कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों के पालन के लिए पुलिस प्रशासन ने मोटरसाइकिल रैली निकाली।
 
मोटरसाइकिल रैली को ग्राम पंचायत लांगरा के सरपंच श्री रामजीलाल मीणा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह रैली कस्बा बाजार लांगरा, कस्बा लांगरा, गड़ी का गांव, भीकमपुरा, सांकड़ा, हरनगर, महू भांकरी, आरामपुरा बाटदा इत्यादि गांवों में लोगों को जागरूक किया। 

इस दौरान लोगों को कोविड-19 बीमारी से बचने के उपायों के बारे में समझाया गया। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों के बारे में ग्रामीणों को जीप में लगे हुए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से समझाया गया। बाइक रैली के दौरान बाइकों पर तख्ती एवं पंपलेट के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई, लोगों को मास्क लगाने, समय-समय पर साबुन पानी से अपने हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बाबत समझाया गया। 

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला करौली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। मोटरसाइकिल रैली में थाना लांगरा के पुलिस मुलाजमान अपनी प्राइवेट मोटरसाइकिल एवं हेलमेट के एवं थाना लांगरा के पुलिस मित्र अपने हेलमेट व मोटरसाइकिल के मुंह पर मास्क लगाए हुए उपस्थित रहे।

153
14896 views