logo

पाकिस्तान में आतंकी हमला।

कराची। पाकिस्तान के कराची में आज स्टॉक एक्सचेंज में 04 आतंकी घुस गए और अंधाधुंध गोली और ग्रेनेट से हमला कर दिया । बताया जा रहा है की कराची के स्टॉक एक्सचेंज के बिल्डिंग में करीब 2000 आदमी मौजूद थे । किसी भी पब्लिक को हताहत होने की कोई खबर नही है । उसमे 3 पुलिस कर्मी भी मारे गए और 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है । 

इस हमले की जिमेदारी बलोच लिब्रेशन आर्मी ने लिया है ।
"चारो हमलावरों को पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया "। हमले में 03 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और 02 की हालात गंभीर है ।


146
14975 views