logo

जिला पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे उमरवास ग्रामीण। चरखी दादरी बाढडा, 2 मई 2022 गांव उमरवास में दो दिन पूर्व रात्रि को

जिला पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे उमरवास
ग्रामीण।

चरखी दादरी बाढडा, 2 मई 2022

गांव उमरवास में दो दिन पूर्व रात्रि को तीन घरों से चोरी की वारदात में दस लाख से अधिक के आभूषण, नगदी चोरी के मामले में पुलिस को कोई सुराग न मिलने पर परेशान ग्रामीणों ने आज गांव
में पंचायत आयोजित की तथा मौजिज ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधिक्षक से मुलाकात करने का फैसला किया है। पंचायत में आज से ही गांव में रात्रि को ठिकरी पहरे
लगाने व गांव के सभी प्रवेश द्वारों व मु य चौक में सीसीटीवी कैमरें लगवाने की योजना बनाई।
गांव उमरवास के मु य चौक में आज गांव के ग्रामीणों की पंचायत में गांव में चोरी की इतनी बड़ी घटना घटित होने के बावजूद कोई सुराग न लगने व दोषियों की पहचान तक न होने पर सब ने रोष प्रकट किया।

12
17207 views
  
1 shares