
नदी में गमछे से बंधी मिली प्रेमी -जोडे़ की लाश, खुदकुशी की आशंका, जांच में जुटी पुलिस /==!! दुग् - भिलाई, 31 म़ई से लाप
नदी में गमछे से बंधी मिली प्रेमी -जोडे़ की लाश, खुदकुशी की आशंका, जांच में जुटी पुलिस /==!! दुग् - भिलाई, 31 म़ई से लापता युवक की लाश गुरुवार को शिवनाथ नदी में मिली उसकी लाश एक युवती की लाश के साथ काले रंग के गमछे से बंधी हुई थी ़दोनों की पहचान प्रेमी जोडे़ के रुप में हुई है ़ हालांकी मामले में पुलिस की जांच जारी है ़दोनों की लाश शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट के पास से एक साथ बरामद किया गया , दुग् कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रेमी जोडे़ के परिजनों ने हुलिए व शव के साथ मिले कपडे़, लाकेट के अलावा हाथों में गुदे गोदना के आधार पर मृतकों की पहचान की , मृत युवक का नाम लक्षमीनगर मछली माकेँट सुपेला निवासी रितेश वमोँ (20 वषेँ) बताया गया है . वही मृतका की पहचान आयेँ नगर कोहका निवासी पूजा (16 वषेँ ) रुप में हुई है.मृतका पूजा को नाबालिग बताया गया है. वह 31 म़ई को सुबह काम में जाने की बात कहकर घर से निकली थी . उसके बाद से परिजनों को रितेश की कोई खबर नही थी.माना जा रहा है कि रितेश वमोँ ने बिहार में रहने वाली पूजा से मोबाईल फोन से संपकेँ किया होगा.फोन में संपकेँ होने से पूजा बिहार से दुगृ रेलवे रूटेशन पहुंची.जोडे ने यहां मुलाकात की और खुदकुशी का निणेँय लिया जिसके बाद प्रेमी जोडे ने शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट के पास नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया गया है कि रितेश व पूजा का बीते एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.जिसके चलते परिजनों को दो माह पहले ही पता चला था जिसके चलते परिजनों ने उसे बिहार भेज दिया गया था.कोतवाली पुलिस ने म़गृ कायम कर लिया है.परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जाच जारी है.