logo

शिवहर:- जन वितरण प्रणाली के दुकानों का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण



शिवहर । जिले के पुरनहिया प्रखण्ड क्षेत्र के अदौरी पंचायत के कई पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण एसडीएम आरिफ अहसन ने किया,

इस दौरान उन्होंने कहा हैं कि लाभुकों के बीच सही मात्रा में राशन वितरण हो इसको लेकर आज कई जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया गया हैं।अदौरी पंचायत क्षेत्र के पाँच दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें एक दुकान बंद पाया गया और बाकी चार खुले हुए थे। 

सभी जगह खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था। वही जन वितरण प्रणाली  के विक्रेता संजय कुमार और रविन्द्र सदा के यहां स्टॉक में अनियमितता पाई गई, जिससे कारण का स्पष्टीकरण मांगा गया,
साथ ही उन्होंने कहा कि, नही चलेगी लापारवाही,  किये जाएंगे सख्त कारवाई 

145
14761 views