logo

चुनाव:वार्ड सचिव का हुआ चुनाव, चितरंजन कुमार 12 मत से जीते क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 10


चुनाव:वार्ड सचिव का हुआ चुनाव, चितरंजन कुमार 12 मत से जीते
क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में मंगलवार को वार्ड सचिव का चुनाव मत पत्र द्वारा मतदान हूआ जिसके बीच जीत संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता वार्ड सदस्य धर्मेंद्र।कुमार ने किया। वार्ड सचिव के मतदान में जीत हूआ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं वार्ड सचिव पद के लिए चितरंजन कुमार को 156 मत प्राप्त हूआ जिसमे 12 वोट से प्राप्त हूआ । मतों से वार्ड सचिव पद पर विजेता घोषित किया गया। मौके पर गुड्डू महतो अजीत महतो रामजीत यादव रविन्द्र महतो मिथिलेश महतो पिंटू कुमार सिंटू कुमार चंदन कुमार रविन्द्र साव मुसाफिर रिकियासन अखिलेश मनोज आदि ने मतदान प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग निभाया। आभार व्यक्त करते हैं कि हमारा चुनाव में सहयोग रहा काम हमेशा करते रहेंगे
धन्यवाद

117
30656 views