logo

'नूपुर शर्मा पर FIR के बाद हिंदुत्ववादी फैन नाराज न हो जाएं, इसलिए मुझ पर कर दिया केस' असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा,

'नूपुर शर्मा पर FIR के बाद हिंदुत्ववादी फैन नाराज न हो जाएं, इसलिए मुझ पर कर दिया केस'

असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा, FIR में कहीं भी यह नहीं लिखा कि मेरा जुर्म आखिर क्या है!

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने ऊपर हुई एफआईआर पर सवाल उठाए हैं, ओवैसी ने सवाल किया है कि आखिर उनकी कौन सी टिप्पणी आपत्तिजनक थी, जिस पर केस दर्ज किया गया है. असदुद्दीन ओवैसी पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की है. ये एफआईआर उनके धार्मिक बयान को लेकर दर्ज की गई है।

इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा-

मुझे एफआईआर का एक हिस्सा मिला है, यह पहली एफआईआर मैंने देखी है, जो ये स्पष्ट नहीं करती है कि अपराध क्या है, कल्पना कीजिए, हत्या के मामले में FIR दर्ज हो और पुलिस यही ना बताए पाए कि किस हथियार से हमला किया गया या हत्या का कारण क्या था, इसी तरह मुझे नहीं पता कि मेरी किस टिप्पणी के कारण मुझ पर एफआईआर की गई है !

https://twitter.com/asadowaisi/status/1534836989098270721?s=20&t=CutlLgIrUjJCSAIRlWTEsQ

8
20973 views
  
1 shares