
जल है धरती की अमूल्य निधि ERCP प्रोजेक्ट से होगी सबकी समृद्धि : ओमप्रकाश घूमणा
सिकराय। यह बात आज समाजसेवी ओमप्रकाश घू
जल है धरती की अमूल्य निधि ERCP प्रोजेक्ट से होगी सबकी समृद्धि : ओमप्रकाश घूमणा
सिकराय। यह बात आज समाजसेवी ओमप्रकाश घूमणा ने सिकराय उपखण्ड क्षैत्र के मोहचिंगपुरा ग्राम पंचायत के कारोली गाँव में हरिदास महाराज की कुटिया पर आयोजित 21वीं श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम एवं धार्मिक कथाओ पर आधारित विशाल पद दंगल के आयोजन अवसर पर कही, आम जनता को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि ERCP प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए सभी 36 कौमो को एक मंच पर आना होगा।अगर सरकार ने हमारी बात को नही माना तो जयपुर की सरजमी पे ERCP संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व मे एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे ! ओमप्रकाश घूमणा ने आम जनता को समझाया कि ERCP पूर्वी राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है अगर यह राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो जाती है तो पूर्वी राजस्थान की बंजर पड़ी धरती सोना उगलेगी, हमारे चारो चरफ हरियाली होगी नऐ उधोग धन्धे, कल कारखाने स्थापित होगें, हर व्यक्ति के पास रोजगार के अवसर होगे ! ERCP प्रोजेक्ट से ही सबकी समृद्धि होगी आने वाले समय में विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव है हम चाहते है सरकारे इन चुनावों से पहले ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे तथा जो बाँध ERCP प्रोजेक्ट में जुड़ने से वंचित रह गऐ है उनको जोड़ने का काम करे अन्यथा 2023-24 के चुनावों में पूर्वी राजस्थान की जनता चाहें कांग्रेस हो चाहे बीजेपी हो गाँवों में नही घुसने देगी जो ERCP का झण्डा लेकर पूर्वी राजस्थान की जनता का साथ देगा जनता भी उसका साथ देगी।
इस अवसर पर पद रामसिंह डोरोली ने ERCP के ऊपर पद गाकर आम जनता को जागृत किया तो वही दिनेश चन्द सैनी अलवर एवं रामखिलाड़ी सैनी बसवा ने पौराणीक कथाऐ कही , एक पंगत मे बैठकर हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर स्थानिय सरपंच रघुनाथ सैनी ,भरतलाल अगावली, मोहनलाल सैनी गढ़, बिन्नू सैनी सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
संवाददाता विष्णु मीना की रिपोर्ट