logo

प्रयागराज हिंसा : प्रयागराज हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या

प्रयागराज हिंसा :
प्रयागराज हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई,
मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर,
भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद

प्रयागराज में हिंसा के मामले योगी सरकार की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. मामले के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर को बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है.
इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. जावेद पंप का आलीशान बंगला है और कुछ ही देर में इस बंगले को बुलडोजर ध्स्त कर देगा. गौर करने वाली बात ये है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए बहुत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है.
इससे पहले जावेद के घर पर नोटिस चिपका दिया गया था और आज सुबह 11 बजे बुलडोजर कार्रवाई की सूचना दे दी गई थी. इसके साथ ही साफ हो गया है कि यूपी में हिंसा मामलों पर योगी सरकार चुप नहीं बैठने वाली है.
10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में जावेद अहमद का नाम सामने आने के बाद हो रही कार्रवाई को अलग नजरिए से देखा जा रहा है. प्रयागराज हिंसा मामले में जावेद पंप के साथ-साथ उसकी पत्नी और बेटी का भी हाथ भी होने की बात कही गई है. जावेद पंप के खिलाफ रविवार को हो रही कार्रवाई को पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर किए जाने का दावा किया जा रहा है. पीडीए के अधिकारियों की ओर से सुबह 11 बजे तक घर को खाली करने का आदेश जारी किया गया था. हालांकि, दोपहर 12.45 बजे पुलिस और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ.
जावेद पंप के घर को पुलिस ने खाली करा दिया है. अब वहां पर हलचल शुरू हो गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकार के साथ प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई है. हैलमेट लगाए पुलिसकमियों को पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ वहां तैनात किया गया है. जावेद पंप के करेली स्थित जेके आशियाना कॉलोनी में भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस कॉलोनी में सड़कों पर फ्लैग मार्च कर रही है.

साथ ही घर के कैंपस के भीतर सुरक्षाकर्मी और अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. महिला सिपाहियों को भी मौके पर तैनात किया गया है.
सीएम योगी ने कल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि दंगाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हिंसा में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाए और आज इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद पंप के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. जावेद पंप के घर पर कार्रवाई करने के लिए दो बुलडोजर पहुंचे हैं.

5
18754 views