
सोनभद्र:- म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा ग्रामपंचायत के कटौली टोला निवासी अयोध्या पुत्र रामसुंदर उम्र लगभग 40 वर्ष ने खैरटिया
सोनभद्र:- म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा ग्रामपंचायत के कटौली टोला निवासी अयोध्या पुत्र रामसुंदर उम्र लगभग 40 वर्ष ने खैरटिया में महुआ के पेड़ में बीती रात को फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया,जानकारी के अनुसार आज सुबह घरवालों को जब इसकी सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक अपने घर से 3 दिन पहले नजदीकी गांव खैरटिया ससुराल में आया था, आज सुबह आते जाते ग्रामीणों ने शव को देखकर अपने ग्राम प्रधान मधुबन बर्फिलाल व नौडीहा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार को सूचना दिया, तत्पश्चात नजदीकी थाना दुद्धी को सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक इनामुल हक अपने मयफोर्स सहित कांस्टेबल विकाश यादव व पुष्पेंद्र ने ससमय शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया, तथा पेड़ में लटका हुआ शव को देख परिजन हतप्रभ रह गए। बता दें कि मृतक अपने घर मे अपने पत्नी फुलकुंवर व गोद लिया हुआ 1 लड़का बलिंद्रर उम्र 20 वर्ष के साथ रहता था, इस घटना से आस पास वाले स्तब्ध थे, वहीं घरवालों का रो रो कर बुरा हाल था। फांसी किस कारण से लगाया इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी, मौके गांव के पूर्व प्रधान रामबली,गोपाल सिंह,नंदू प्रसाद गौतम, रामबली, विवेक आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।