logo

शिवहर में मास्क नहीं पहनने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

शिवहर। बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अनलॉक 2 के आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर नगर क्षेत्र में एसडीएम आरिफ अहसन, एसडीपीओ राकेश कुमार के द्वारा  देश मे  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान अधिकारियों ने शिवहर बाजार  में भ्रमण करते हुए लोगों को मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया।

 एसडीएम आरिफ अहसन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ‘जब भी अपने घरों से बाहर निकलें मास्क का उपयोग जरूर करें तथा अपने आस-पास सफाई जरूर रखें। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

एसडीपीओ राकेश कुमार ने आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि, ‘सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूर करें। बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभिन्न चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।’


जिले के पिपराही मुख्य चौक पर इंस्पेक्टर सुदामा राय के द्वारा मास्क चेकिंग की गई।

150
14813 views