logo

उमरिया के पाली ब्लाॅक में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, मची खलबली

उमरिया। जिले के पाली विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कुरावर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। 

जानकारी के मुताबिक कथित मरीज बीते सप्ताह अपने एक अन्य साथी के साथ अहमदाबाद से वापस अपने घर ग्राम कुरावर आया हुआ था जिसका सेम्पल लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया था। 

बताया गया है कि जब आज उन दोनों का रिपोर्ट आई तो उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला। इसके बाद मौके पर तहसीलदार एमपी विराट, नायब तहसीलदार राजेश पारस सहित स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम गांव के सरपंच सचिव के साथ मरीज के घर पहुँची और पीड़ित मरीज को आवश्यक उपचार सेवा के लिए भेजने की तैयारी की। वही उसके साथी सामान्य स्थिति के मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। जानकारी यह भी है कि प्रशासन उक्त क्षेत्र में सतर्कता को लेकर व्यापक इंतजाम भी कर रहा है।

205
18423 views