logo

अग्निपथ भारत सरकार की अच्छी पहल, युवाओं को समझनी होगी इसकी बारीकियां : अभयवीर सिंह लवली भारतीय जनता पार्टी के जिला हम

अग्निपथ भारत सरकार की अच्छी पहल, युवाओं को समझनी होगी इसकी बारीकियां : अभयवीर सिंह लवली

भारतीय जनता पार्टी के जिला हमीरपुर भाजपा महामंत्री अभयवीर सिंह लवली ने शनिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अग्निपथ भारत सरकार की एक अच्छी पहल है जिसे युवाओं को अच्छे तरीके से समझना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ सत्ता में रहने के लिए युवाओं को बहका रहे हैं। है। कांग्रेस को कोई एवं किसी भी तरह का युवाओं व देश से लेना देना नहीं है, वे केवल मात्र सत्ता हासिल करने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। युवाओं को बरगला कर अग्निपथ के बारे में ग़लत प्रचार किया जा रहा है। लवली ने कहा कि अग्निपथ के आने से देश की सेना सशक्त होगी, साथ ही रोजगार का भी सुनहरा अवसर मिलेगा। वहीं इसके साथ ही 25 प्रतिशत जो सबसे उम्दा सैनिक होंगे उन्हें सेना विस्तार का मौका भी मिलेगा और जो बाकी के युवा हैं उन्हें भी अन्य क्षेत्रों में नौकरियां दी जाएंगी। अभवीर सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता से किए हुए चुनावी वायदों को निभाते हुए जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारा है। वहीं, कुछ असामाजिक तत्व एवं देश विरोधी लोग इन्हें बरगला कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता जागरूक है एवं आज नहीं तो कल उन्हें इन नीतियों से होने वाले लाभ से अवगत होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जहां अग्निपथ से युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं देश की सेना भी सशक्त होगी, क्योंकि जो 25 प्रतिशत युवा सेना विस्तार का लाभ उठाएंगे, वे सबसे उम्दा सैनिक होंगे और देश की सेना का गौरव बढ़ाएंगे। इसके अतिरिक्त जो 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे उन्हें भी अन्य क्षेत्रों में पूर्व सैनिक के रूप में महत्वपूर्ण पदों पर वरिष्ठता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज जहां पूरे विश्व भर में बेरोजगारी एवं अन्य समस्याएं खड़ी हैं, उसे देखते हुए केंद्र सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं वह सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी को अग्निपथ योजना को लाने हेतु धन्यवाद करती है एवं आश्वस्त भी करती है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आमजन को अग्निपथ सहित अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाएगा।

12
20912 views
1 comment  
  • Purushottam Lal

    अति उत्तम