logo

पुरवा :हमारे देश में डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है. ऐसा एक डॉक्टर ने आज चरितार्थ भी कर दिया. उत्तर प्रदेश के उन्ना

पुरवा :हमारे देश में डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है. ऐसा एक डॉक्टर ने आज चरितार्थ भी कर दिया. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद का है यह पूरा मामला दिनांक १४/०६ २०२२ को शाम के 7:00 बजे के आसपास क़स्बा निवासी जाहिद अली पत्रकार के पुत्र के नाक में सोख्ता फस गया था ‘परिवार पहले खुद ही उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन जब बच्चा ज्यादा तकलीफ में पहुंच गया तो इमरजेंसी में बच्चे को पुरवा कस्बा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर अशोक कुमार दुबे जी ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ नाक में फंसे सोख्ते को बाहर निकाल दिया’


पत्रकार जाहिद अली ने बताया कि बच्चे की नाक में क्या फँसा है यह पता नहीं चल पा रहा इसके बाद जाहिद अली और उनकी माता श्री तुरंत बच्चे को लेकर डॉ अशोक कुमार दुबे जी के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बड़े ही आदर के साथ डॉक्टर दुबे जी ने जाहिद अली की माताजी को बैठाया और उनको आश्वासन दिया परेशान ना हो अभी हम निकाल देंगे महज़ 10 मिनट के अंदर डॉक्टर साहब ने सोख्ते को बाहर निकाल दिया जाहिद अली कहते हैं कि पुरवा के अंदर अगर कोई बेस्ट डॉक्टर है तो वह है दुबे जी’

41
18904 views
  
1 shares