ग्वालियर: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं ने शहर में किया वृक्षारोपण ग्वालियर : प्रकृति ने पूरी दुनिया को एक बहुत ब
ग्वालियर: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं ने शहर में किया वृक्षारोपणग्वालियर : प्रकृति ने पूरी दुनिया को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है, जिसे हम वृक्ष या पेड़ के नाम से जानते है। इसके बिना पृथ्वी पर जीवन असंभव है। क्योकि पेड़ लगाने से पृथ्वी पर ऑक्सीज़न की मात्रा बढ़ती है और मनुष्य को हानी पहुंचाने वाले कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम होती है। इसलिए 21 जून अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर युवाओं ने ग्वालियर शहर में वृक्षारोपण किया। इस युवा टोली के अनुभवी सदस्य क्षितिज दांतरे ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने साथी मयंक शर्मा, करण सिंह सिसोदिया एवं अन्य सदस्यों के साथ पिछले कुछ सालों से अलग-अलग पर्व पर शहर में वृक्षारोपण किया हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक उनकी युवा टोली ने शहर भर में 2000 पेड़ों का वृक्षारोपण सफलतापूर्वक कर लिया है एवं मानसून के चलते अगस्त के महीने में शहर भर में 1000 पेड़ों का वृक्षारोपण पूरी टोली के साथ करेंगे। इस विषय में उनकी ग्वालियर शहर के कुछ विद्यालयों और महाविद्यालयों से बातचीत चल रही है जो इस टोली को वृक्ष लगाने के लिए उचित स्थान प्रदान करने में मदद करेंगे। युवाओं की इस टोली को शहर में काफी लोग रीविलियन संगठन के नाम से जानते हैं। आज शहर के कुछ स्थानों पर वृक्षों का निशुल्क वितरण भी किया गया। आज के कार्यक्रम में दक्ष भदौरिया, प्रद्युमन ठाकुर, वैभव भदोरिया एवं यशू मुद्गल की भूमिका भी सक्रिय रही।