logo

सशक्त नेता और राष्ट्र की सुरक्षा कितनी आवश्यक होती है उसका अंदाजा आप अफगानिस्तान के इस जर्नलिस्ट की वर्तमान हालत से लगा

सशक्त नेता और राष्ट्र की सुरक्षा कितनी आवश्यक होती है उसका अंदाजा आप अफगानिस्तान के इस जर्नलिस्ट की वर्तमान हालत से लगा सकते हैं।कभी यह अफगानिस्तान के जाने-माने न्यूज़ एंकर और पत्रकार थे। चैनल मालिकऔर चैनल के ज्यादातर लोग विदेश भाग गया चैनल बंद हो गया।
आज यह एंकर सड़क पर छोटा मोटा सामान बेचकर किसी तरह से गुजारा कर रहा है और लगभग भुखमरी की हालत में है।घर ,परिवार, गाड़ी, जेवर, कपड़े, रुपए इत्यादि सब कुछ एक झटके में चला जाएगा अगर देश सुरक्षित हाथों में नहीं है तो|

64
21461 views