
सुपरस्टार अभिनेत्री मुस्कान साहू और खगेश जांगड़े अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म "रंग रंगीले" का ट्रेलर हुआ रिलीज, सभी लोग कर रह
सुपरस्टार अभिनेत्री मुस्कान साहू और खगेश जांगड़े अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म "रंग रंगीले" का ट्रेलर हुआ रिलीज, सभी लोग कर रहे हैं जमकर शेयर
संतोष कुमार साहू/रायपुर :- छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के सुपरस्टार अभिनेत्री मुस्कान साहू और अभिनेता खगेश जांगड़े (सारंगगढ़िया) अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म "रंग रंगीले" का ट्रेलर हुआ रिलीज ट्रेलर में मनीषा वर्मा के साथ हेमलाल कौशल की जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन , ड्रामा , रोमांस, सस्पेंस स्टोरी से भरपूर दिखाया गया है आपको बता दें कि इससे पहले इस फिल्म के 4 गानें रिलीज किए जा चुके हैं चारो गाने हुए सुपर डुपर हिट, फिल्म में शालू घरदे की आइटम सांग का जबरदस्त तिकड़ी दिखाई दे रही है वहीं फिल्म के निर्देशक एजाज वारसी ने किया है एवं फिल्म के निर्माता रियांश फिल्म प्रोडक्शन तथा सह निर्माता अनिल कुमार चौहान ने किया है संगीत सूरज महानंद ने दिया है जिसे गाया है अनुराग शर्मा, सुनील सोनी ,चंपा निषाद, महक रात्रे,
रंग रंगीले फिल्म के ट्रेलर को रियांश म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं
https://youtu.be/BVsrcTFkcw4
सभी को मालूम ही है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म के मुस्कान साहू वे अभिनेत्री हैं जो बीए फर्स्ट ईयर, आई लव यू, आई लव यू 2 , बेनाम बादशाह जैसे कई बड़ी फिल्म दे चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ नवोदित अभिनेता खगेश जांगड़े के धमाकेदार एंट्री हुआ है, "रंग रंगीले" फिल्म के ट्रेलर देखकर पता लगाया जा सकता है कि फिल्म सुपर डुपर स्टोरी से भरपूर है फिल्म का प्रमोशन जोरों - शोरों से सभी जगह चल रही है लोग अपने सोशल मीडिया में शेयर कर रहें हैं जगह जगह पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है लोग अपने स्टोरी , स्टेट लगाकर कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रमोशन तो 1 जुलाई को अपने परिवार के साथ देखना न भूलें आपके नजदीकी सिनेमाघरों में
जय जोहार जय छत्तीसगढ़