
बॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर मध्य प्रदेश के बालाघाट में भी पैसे दोगुना करने का झांसा देने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़
बॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर मध्य प्रदेश के बालाघाट में भी पैसे दोगुना करने का झांसा देने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पैसे डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने वाले इस गिरोह के 11 सदस्यों को बालाघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 10 करोड़ रुपये नगद और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. पैसे डबल करने के मामले अमूमन कई बार सामने आए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में यह अब तक का सबसे बड़ा गिरोह बताया जा रहा है. एजेंटों के माध्यम से रकम दोगुनी करने की लालच देकर जालसाजी करने के मामले में बालाघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बालाघाट के लांजी और किरनापुर तहसील में अवैध रूप से लोगों को झांसा देकर राशि जमा कराने के मामले में तीन अलग-अलग एफ आई आर दर्ज करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन आरोपी फरार हैं.
पुलिस के मुताबिक उनसे 10 करोड़ रुपये, 16 मोबाइल फोन तथा लेनदेन के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. बालाघाट से लगे महाराष्ट्र के भी लोग अपने देवर संपत्ति या अन्य कीमती सामान गिरवी रखकर पैसा डबल करने की लालच में फंस गए थ
जानकारी मिली है कि आरोपी बिटकॉइन में भी कारोबार करते थे. इस सिलसिले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. यह भी अनुमान लगाया गया है कि यह गोरखधंधा 100 करोड़ से ऊपर का भी हो सकता है. एसपी समीर सौरभ ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्त में लेगी. जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी सोमेंद्र की निशानदेही पर 5 करोड़, आरोपी हेमराज के बताने पर तीन करोड़ और आरोपी अजय तिड़के से 2 करोड रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस का मानना है कि सभी आरोपी बड़े नेटवर्क के रूप में काम करते थे और इनके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. बहरहाल पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर लगी सैकड़ों निवेशकों की भीड़ को राहत उस वक्त मिली जब पुलिस ने आरोपियों से बरामद रकम को दस्तावेज और हिसाब मिलने पर वापस लौटाने का आश्वासन दिया है. ये है वो 11 आरोपी जने बालाघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है- सोमेंद्र कंकरायने, रमेश मंसूरे, राकेश मंसूरे, प्रदीप कंकरायने, हेमराज आमाडोर, ललित वैष्णव, राहुल बापूरे, रामचंद्र कालबेले, अजय तिड़के, शिवजीत चिले और मनोज सोने कर को पुलिस ने गिरफ्तार