logo

भिंड : भजपुरा गांव में महिला ने लगाई फांसी माता - पिता ने जताई हत्या की आशंका भिंड : भजपुरा गांव में महिला ने लगाई फ

भिंड : भजपुरा गांव में महिला ने लगाई फांसी माता - पिता ने जताई हत्या की आशंका

भिंड : भजपुरा गांव में महिला ने लगाई फांसी माता - पिता ने जताई हत्या की आशंका, मामला भिंड के भजपुरा का हैं जहां 27 वर्षीय महिला रजनी पति संजू जाटव ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
बता दें कि रजनी एक माह पूर्व अपने मायके से ससुराल गई। बता दें कि महिला को एक माह पूर्व महिला के ससुराल वाले पंचायत सहित लेने आए थे जिसके बाद रजनी के माता - पिता ने ससुराल वालों के साथ रजनी को भेज दिया और अब रजनी ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली हैं।
महिला का मायका गोहद के घूम के पुरा में है
महिला के परिजनो का आरोप है कि
ससुराल वालों ने माहिल को फांसी के फंदे पर लटका दिया हैं महिला के परिजनो का कहना है कि महिला के पैर जमीन पर लगे हुए थे । उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि ससुराल वाले ने फांसी के फंदे पर लटका दिया हैं ।

जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सपूर्द कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

54
14678 views
  
1 shares