logo

Breaking news भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज तेलंगाना राष्ट्र, हैदराबाद आए. बेगमपेट एयरपोर्ट में आए ह

Breaking news
भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज तेलंगाना राष्ट्र, हैदराबाद आए. बेगमपेट एयरपोर्ट में आए हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को स्वागत करते हुए तेलंगाना गवर्नर श्री तमिलिसाई जी ,और बीजेपी केंद्र मंत्री किशन रेड्डी जी , तेलंगाना मंत्री श्री श्रीनिवास जी, स्वागत किए... मुख्य विषय यह है कि तेलंगाना राष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री केसीआर जीने हाजिर नहीं हुए... यह मौका लेकर तेलंगाना की मुख्य मंत्री केसीआर जी ने भारत देश की राष्ट्रपति अभी अर्थ सिन्हा जी को तेलंगाना मैं आह्वान करें. और 2000 बाइक रैली निकालें. टीआरएस और बीजेपी का राजनीति हैदराबाद में जोरदार चल रही है.. अब यही देखना है कि तेलंगाना के लोग किससे जुड़ेंगे और किससे लड़ेंगे... कांग्रेसका तो पता नहीं....

52
19117 views
  
1 shares