logo

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में कलेक्ट्रेट के सामने वाहन चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक जने को थप्पड़ मारकर गम्भीर चोट पहु

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में कलेक्ट्रेट के सामने वाहन चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक जने को थप्पड़ मारकर गम्भीर चोट पहुचाने पर निलंबित किये गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुकेश कुमार के मामले में सामने आई है कई नई जानकारियां। पता चला है कि मंगलवार सुबह बिजली घर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर लौट रहे जेवीवीएनएल में असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर पीयूष कुमार गोयल को शराब के नशे में धुत्त आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुकेश कुमार ने इतनी तेज थप्पड़ मारा की फट गया उनके कान का पर्दा ही। बताया गया कि अपनी इस हरकत के बाद आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तो मोके से गया भाग लेकिन उसके साथी अन्य पुलिसकर्मियों ने पीड़ित असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर को नही बताया उसका नाम तक। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने मामले की शिकायत मिलते ही उठाया सख्त कदम और आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कर दिया निलंबित। ENT स्पेशलिस्ट डॉ हेमेंद्र सिंह राजौरिया के अनुसार असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर पीयूष कुमार गोयल के कान के पर्दे में हो गया है छेद। गौरतलब है कि वाहन चेकिंग के नाम पर अधिकारियों के मुह लगे कई ट्रैफिक पुलिसकर्मी हो गए है इतने बेलगाम कि बे ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त रहकर खाकी की शान की उड़ा रहे है धज्जियां और आमजन के साथ कर रहे है गुण्डागर्दी जैसा व्यबहार। विरोध करने पर राज्यकार्य में बाधा का आरोप लगा झूठे मुकदमे में फंसाने की देते है धमकियां।

3
14709 views