logo

पुरवा एस डीएम ग्राम प्रधान पुनीत शुक्ला ने पंचायत भवन के बाहर किया वृक्षारोपण असोहा उन्नाव विकासखंड के ग्राम सुरजापुर

पुरवा एस डीएम ग्राम प्रधान पुनीत शुक्ला ने पंचायत भवन के बाहर किया वृक्षारोपण
असोहा उन्नाव
विकासखंड के ग्राम सुरजापुर में ग्राम प्रधान पुनीत शुक्ला ने अपनी निधि से वृक्षारोपण का भव्य आयोजन किया था आयोजन पर पहुंचे पुरवा उपजिलाधिकारी अजीत जयसवाल के साथ मिलकर पंचायत भवन के बाहर वृक्षारोपण किया लगाए गए वृक्षों में कदम,नीम,और पीपल के कुल 16 वृक्ष लगाए गए इस मौके पर ग्राम प्रधान पुनीत शुक्ला ने कहा कि वृक्ष लगाना बहुत ही पुण्य का काम है वृक्ष हर व्यक्ति को लगाना चाहिए हमारे पूर्वज पहले वृक्ष लगाते थे तो बरसात बहुत होती थी अब बड़े पुराने वृक्ष कटते जा रहे हैं इसलिए बरसात मानसून कम बनता है और बरसात कब होती है पांच वृक्ष पीपल के लगवाए हैं उपजिलाधिकारी के साथ इसी प्रकार बाकी तालाबों में दो हजार वृक्ष लगवाए हैं एक कखोकर तालाब में दो हजार वृक्ष लगवाए हैं काम चल रहा है और वृक्ष लगाना बहुत ही उत्तम कार्य है और हम हर वर्ष वृक्ष लगाते हैं इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी आदित्य शुक्ला, लेखपाल आसूश्रीवास्तव,राजीव शुक्ला,दिनेश शंकर शुक्ला,राधे लाल रावत,रामसागर, नितिन शुक्ला,वेदप्रकाश,रविशंकर शुक्ला,गंगासागर,आलोपी, सहित आदि लोग उपस्थित रहें रिपोर्ट जाहिद। अली’

4
14707 views