logo

भटगांव पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 जुआडि़यों को पकड़ा, 12300 रुपये किया बरामद/!! अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठोर व एसडीओपी

भटगांव पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 जुआडि़यों को पकड़ा, 12300 रुपये किया बरामद/!! अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठोर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मागेँदशँन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 06 लोग राजुदास, मूल सिंह, जिआउलहक, नंदकिशोर लक्ष्मण गु़़ मणीरंजन उफ़ पिनटू मिश्रक को पकड़ा जिनके कबजै व जुआ फड़ से 12300 रुपये जपत कर धारा 13 जुआ एकत्र के तहत कायेँवाही किया है। इस कायेँवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, ऊमस आई गुरू प्रसाद यादव,आरक्षक रजनीश पटेल, प्रकाश साहू, नौशा खान, कमलेश सिंह व बबलू राजवाडे़ सक्रिय रहे। लोगों के विरूद्ध कड़ी कायेँवाही करने के निदेश पुलिस अधीक्षक श्री रामकृषण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपूर्ति में भटगांव पुलिस ने ग्राम बंशीपुर में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने के मामले में 06 जुआडि़यों को रंगे हाथों पकड़ जुआ एकक के तहत कायेँवाही किया है। रविवार शाम को थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर ने सूचना दिया कि बंशीपुर जंगल कंदिल नाला के पास कुछ जुआडियान रूपये पैसा की हारीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

35
23053 views
  
1 shares