logo

Gonda:आत्मदाह की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार प्रभात जागरणजुलाई 22, 2022 कलेक्टर परिसर बहराइच में परिवार समेत आत्मदाह

Gonda:आत्मदाह की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्रभात जागरणजुलाई 22, 2022
कलेक्टर परिसर बहराइच में परिवार समेत आत्मदाह की दी थी धमकी



जनपद के कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने आत्मदाह करने की धमकी देने वाले आरोपी को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है। थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने बताया, कि थाना क्षेत्र के गांव तेलियानी कानूनगो निवासी नाथूराम पुत्र छविराम

का जमीनी विवाद राम आशीष पुत्र लल्लन निवासी जलालपुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच के साथ चल रहा है। जिस के संबंध में नाथूराम द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच में परिवार समेत आत्मदाह करने की धमकी देते हुए लिखित तहरीर दी गई थी। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक बहराइच ने गोंडा पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया था। पुलिस की मानें, तो नाथूराम को काफी समझाने का प्रयास किया गया,नहीं मानने पर संज्ञेय अपराध कारित न हो जाए की आशंका में नाथूराम को शांति भंग के आरोप में न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक अभिषेक वर्मा व कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह शामिल रहे।

100
14862 views
  
1 shares