logo

नहर में डूबा युवक नहीं मिला शव

कुशीनगर। गंडक नहर में 22 वर्षीय युवक के डूबने से खड्डा पुलिस रही परेशान तलाश जारी। 
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गंडक नहर में युवक के डूबने की सूचना पर परेशान रही खड्डा पुलिस समाचार लिखे जाने तक शव को बरामद नहीं कर सकी है।
 बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गैनही के टोला  बुढ़वा जंगल का अरविंद पुत्र जवाहिर उम्र 22 वर्ष के नहर मे डूब जाने की सूचना खड्डा पुलिस को मिली। खड्डा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में अरविंद की तलाश करनी शुरू कर दी लेकिन शाम तक बरामद नहीं कर सकी है मौके पर थाना प्रभारी खड्डा आर.के. यादव उप निरीक्षक जीत बहादुर सहित भारी भरकम भीड़ जमी हुई है।

271
14938 views