
नर्मदा जिले में नहीं मिला कोई नया संक्रमित मरीज, 4304 व्यक्तियों का सर्वेक्षण
नर्मदा। जिले में सोमवार को कोरोना वायरस कोविड-19 के कोई और संक्रमित मामले सामने नहीं आए हैं।
राजपीपला कोविड अस्पताल में कुल छह मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को परीक्षण के लिए भेजे गए सभी नमूनों की रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई है।
कोविड-19 महामारी के बारे में नर्मदा जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग के महामारी चिकित्सा अधिकारी आरएस कश्यप से छह जुलाई, 2020 को शाम पांच बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘सोमवार को नर्मदा जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 का कोई नया पाॅजिटिव मामला दर्ज नहीं किया गया है। राजपीपला के कोविड अस्पताल में उपचाराधीन छह मरीजों को ठीक होने के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार, सोमवार तक जिले में कोरोना वायरस के चार रोगियों को छुट्टी दे दी गई है और वर्तमान में राजपीपला के कोविड अस्पताल में कुल छह रोगियों का इलाज चल रहा है।’
उन्होंने बताया कि, ‘रविवार को परीक्षण के लिए भेजे गए सभी नमूनों की रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आ गई, जबकि सोमवार को कुल 21 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। साथ हीए नर्मदा जिले में आज तक संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है।’
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार 6 जुलाई, 2020 को स्वास्थ्य टीमों द्वारा कुल 4,304 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है। इनमें सर्दी-खांसी के चार, बुखार के 21 रोगी, डायरिया के छह रोगी, पूर्वोक्त परीक्षणों के दौरान सांस की तकलीफ वाले एक रोगी सहित कुल 104 रोगी पाए गए और इन रोगियों को आवश्यक उपचार प्राप्त हुआ।