logo

डग्गामार वाहन की ने व्यवसायी को रौंदा, मौत साले के साथ स्कूटी से मानीराम ससुराल जा रहे थे चिलुवाताल थानाक्षेत्र के

डग्गामार वाहन की ने व्यवसायी को रौंदा, मौत

साले के साथ स्कूटी से मानीराम ससुराल जा रहे थे
चिलुवाताल थानाक्षेत्र के महुआतर में हुआ हादसा

गोरखपुर। चिलुवाताल थानाक्षेत्र के महुआतर में एक डग्गामार वाहन ने स्कूटी सवार किराना व्यवसायी व उनके साले को रौंद दिया। जिसमें व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साला गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने वाहन का पीछा किया तो वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मामले में पहुंची चिलुवाताल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया।
महुआतर के अश्वनी जायसवाल, 29 वर्षðð पुत्र जगदीश प्रसाद जायसवाल की राजघाट थाना क्षेत्र के चौरहिया गोला में किराने की दुकान है। शाम को वह दुकान बंद कर अपने साले सुनील ªजयसवाल, 27 वर्ष पुत्र लोकेश जायसवाल के साथ स्कूटी से मानीराम अपनी ससुराल जा रहे थे। अभी वह महुआतर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे आ रही एक प्राइवेट बस ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उनका साला बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बस का पीछा किया तो चालक कुछ दूर पर बस खड़ी कर फरार हो गया। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है पुलिस की मिली भगत से प्राइवेट बस चालक सवारी भरने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़ करते है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं परिजन घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए।

121
26486 views