logo

व्यापारी से 3.53 लाख रुपये की लूट की वारदात को संदिग्ध मान रही पुलिस

बरेली। दातागंज रोड पर रविवार रात तीन सशस्त्र बदमाशों ने व्यापारी से 3.53 लाख रुपये लूट लिये। लूटपाट के बाद बदमाश भाग गए। वारदात के तुरंत बाद व्यापारी ने यूपी 112 पर कॉल की। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गई। यद्यपि, पुलिस लूट की पूरी घटना को संदिग्ध मान रही है। सीओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

दातागंज कोतवाली के गांव शेरपुर निवासी प्रदीप कुमार गुप्त मूल रूप से आढ़ती हैं। लॉकडाउन के दौरान धंधा बंद होने पर उन्होंने अपनी टाटा 407 पर परमिट किराना समेत आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के लिए बनवा लिया था। 

प्रदीप गुप्त का कहना है कि वह रविवार को माल लेकर पीलीभीत के पूरनपुर गए थे। चालक अजय पाल गाड़ी चला रहा था। रात करीब 12.30 बजे दातागंज बरेली रोड स्थित ब्लूमिंग डेल स्कूल के पास पहुंचे।

यहां स्पीड ब्रेकर पर चालक ने टाटा 407 की रफ्तार को धीमा किया। इसी दौरान तीन सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन पर और चालक पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। 353000 रुपये से भरा बैग लूट लिया।लूटपाट के बाद बदमाश जंगल की ओर भाग गए। रात में ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

इधर सीओ दातागंज एसके सिंह का कहना है कि, ‘पूरे घटनाक्रम प्रथम दृष्टया संदिग्ध मालूम दे रहा है। लूट का आरोप लगाने वाले व्यापारी पर लाखों रुपये उधार है। दो दिन पहले कई लोग उसकी शिकायत लेकर कोतवाली भी आए थे। व्यापारी के आरोपों की जांच की जा रही है।’ उन्होंने कहा कि, ‘उसने और किन व्यापारियों से रुपये उधार लिये हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।’

152
14754 views