logo

एसएसपी उधम सिंह नगर महोदय द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं ब्यूरो रिपोर्ट...रामपाल सिंह

एसएसपी उधम सिंह नगर महोदय द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं

ब्यूरो रिपोर्ट...रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर...वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजुनाथ टि सि द्वारा पुलिस कर्मियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था। जिससे कि कर्मचारी अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रख सकें जिससे उनका समय व आने जाने में होने वाली परेशानियां ना हो सके व उनको अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु इधर उधर न भटकना पड़े।
इसी क्रम में एसएसपी मंजुनाथ टीसी द्वारा आज पुलिस कर्मियों की समस्याओं को वीडियो कॉल के माध्यम से सुना। पुलिस कर्मचारियों द्वारा विभिन्न शाखाओं से संबंधित अपनी समस्याएं रखी। एसएसपी द्वारा कर्मचारी गणों की समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु आदेशित किया गया। आज कुल 05 पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी समस्या को मंजुनाथ टीसी के समक्ष रखा गया। एसएसपी द्वारा सभी की समस्याओं का निस्तारण किया गया। आज यह प्रथम मौका था जब कर्मचारी गणों द्वारा द्वारा अपनी समस्याओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महोदय के समक्ष रखा गया। इससे कर्मचारी गणों का समय व आने जाने में लगने वाला खर्चा नहीं हुआ व उनके द्वारा आज ही दिए गए प्रार्थना पत्र पर एसएसपी द्वारा सुनवाई कर संबंधित को आदेशित किया गया। एसएसपीमंजुनाथ टीसी द्वारा की गई इस पहल से कर्मचारी गणों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है।

2
14747 views