logo

मुरैना मुरैना नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी जी ने आज महापौर की कुर्सी सम्हाली मुरैना जिले

मुरैना
मुरैना नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती शारदा
सोलंकी जी ने आज महापौर की कुर्सी सम्हाली
मुरैना जिले में अबकी बार कॉंग्रेस पार्टी का ही महापौर ओर सभापति दोनों ही कांग्रेस पार्टी के रहेंगे
मुरैना की जनता ने हवा की तरह महापौर बदल दिया है ! जोकि भाजपा के प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव को
श्रीमती शारदा सोलंकी जी ने 12874 वोट से मीना मुकेश जाटव को हराया ! जोकि की यह काँग्रेस के लिए खुशी की लहर है !
आज मुरैना नगर निगम महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी जी ने नगर निगम कार्यालय पहुँचकर
काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, नगर निगम कमिश्नर के समक्ष अपना पदभार ग्रहण किया।
रिपोर्टर
राजेन्द्र मौर्य

69
14752 views