logo

विश्व आदिवसी दिवस सरदारपुर में धूम धाम से मनाया जल जंगल जमीन बचाओ का दिया सन्देश सरदारपुर:-9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस प

विश्व आदिवसी दिवस सरदारपुर में धूम धाम से मनाया जल जंगल जमीन बचाओ का दिया सन्देश
सरदारपुर:-9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर जयस सर्व आदिवासी समज द्वरा जगढ़ से सरदारपुर तक रैली निकाली गई एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड सरदारपुर संपन्न हुआ
विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त को उत्साह के साथ मनाया गया। जल,जंगल,जमीन और संस्कृति बचाओ महारैली सुबह 10 बजे कुक्षी नाका राजगढ से प्रारंभ हुई रैली दोनो नगर का भ्रमण करते हुए बस स्टैंड सरदारपुर पहुंची। दोनो नगर मे रेली का मंच लगाकर समस्त समाजनजन ने भव्य स्वागत किया समारोह स्थल पर नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच एवं मीडिया कर्मियों एवं समाज के अधिकारी, कर्मचारीगण व ग्रामीण जयस टीम के सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगायक कलाकार वीके भुरिया,एंव आदिवासी कलाकार श्रद्धा ट्रायबल सुरत अपनी प्रस्तुती देकर समाजजन का मन मोह लिया वक्ताओं ने जल जंगल जमीन संस्क्रति पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और समाज को एक जुट रहने का संकल्प दिलाया
ईस दौरान सरदारपुर विधानसभा के कोने कोने से समाजजन हजारो की संख्या मे उपस्थित रहे आभार जयस अध्यक्ष राजेन्द्रसिह गामड ने माना

20
14720 views