logo

सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत टाण्डाखेड़ा मेहगांव में आज 12 अगस्त शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पैदल जागरूकता

सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत टाण्डाखेड़ा मेहगांव में आज 12 अगस्त शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पैदल जागरूकता रैली निकाली गईं
जिसमे गांव के सरपंच संतोष भाभर उपसरपंच अमृत डिडवानीया के साथ सभी पंच व समस्त युवा साथी यशवंत बैरागी, सुयश वैष्णव, राजेश मेड़ा, सुखराम मेड़ा, मुकेश मखोड़, संजय श्रीकार,शांतिलाल पटेल , वीरेंद्र मेड़ा , राकेश मुनिया,सत्यनारायण मकवाना,शांतिलाल मकवाना व गांव के समस्त नागरिको द्वारा बड़ चढ़ कर भाग लिया व सभी ग्रामीणों से अपील की है की आज़ादी के 75 वे वर्ष अमृत महोत्सव को बड़े जोर शोर से मनाए ओर हर घर तिरंगा लगाए ,वही पूरी रैली का आभार व्यक्त टाण्डाखेड़ा पंचायत उपसरपंच द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के युवा साथी वरिष्ठ नागरिक पंचायत के कर्मचारि का अहम योगदान रहा हम पंचायत द्वारा 75 वे अमृत महोत्सव पर 14 अगस्त को हर घर तिरंगा व दो दीपक जलाने की अपील की गई

7
17782 views