logo

Gonda mankapur News:पुलिस जवानों ने अमृत महोत्सव को लेकर कस्बा के विभिन्न मोहल्लों के मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली

Gonda mankapur News:पुलिस जवानों ने अमृत महोत्सव को लेकर कस्बा के विभिन्न मोहल्लों के मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली


मनकापुर, गोंडा। पुलिस जवानों ने अमृत महोत्सव को लेकर कस्बा के विभिन्न मोहल्लों के मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली।



पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय के नेतृत्व में शुक्रवार को 75 वां आजादी महोत्सव के अवसर पर दर्जनों पुलिस जवानों ने हाथ मे तिरंगा लेकर गाजे बाजे के साथ कोतवाली परिसर से पैदल तिरंगा यात्रा निकाल कर कटी तिराहा होते हुए स्टेशन चैराहा से कस्बा के शास्त्री नगर,आजाद नगर,जवाहर नगर,गांधी नगर,सुभाष नगर,चौक बाजार,रफी नगर,पटेल नगर होते हुए तिरंगा यात्रा उतरौला मार्ग से कोतवाली में समाप्त हुई।


यात्रा के दौरान डीजे पर आजादी की धुन पर हाथ मे तिरंगा लिए भारी संख्या में पुलिस जवानो का देश भक्ति का जज्बा लोगों को देश के प्रति जागरूक होने का संदेश दे रहा था।

135
18755 views