logo

लाल बाबा मजार कमिटी अध्यक्ष के खिलाप गंभीर आरोप । मजार कमिटी की गरिमा को देखते हुए कमिटी अध्यक्ष को हटाने को लेकर जिल्ल

लाल बाबा मजार कमिटी अध्यक्ष के खिलाप गंभीर आरोप ।
मजार कमिटी की गरिमा को देखते हुए कमिटी अध्यक्ष को हटाने को लेकर जिल्लापाल को शिकायत ।
मुस्लिम समुदाय ने कमेटी अध्यक्ष गुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोला
राजगांगपुर:शहर के चर्चित पीड़िता महिला द्वारा केस वापस लेने लिए साथ मजार कमेटी के अध्यक्ष गुड्डा पर गुंडागर्दी व धमकाने का आरोप लगाया गया। पीड़िता ने गुड्डा के खिलाफ महीने भर पहले एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही मुस्लिम समाज मे गुड्डा को लेकर नाराजगी है।हिंदुओं और मुसलमानों के आस्था के केंद्र हाजी लाल शाह मजार की कमेटी के मोहम्मद अशफाक उर्फ गुड्डा अध्यक्ष बने रहने पर ना केवल सवाल उठने लगे हैं बल्कि मुस्लिम समाज ने लाल शाह बाबा के मजार की गरिमा को देखते हुए गुड्डा के बहिष्कार की मांग होने लगी है।गुड्डा दुवारा पद का दुरुपयोग हर साल कमेटी लॉस में रहना कमेटी का कोई चुनाव नहीं होना । यह भी एक कमेटी के ऊपर गंभीर आरोप लगा है ।बीजद के नेता शोएब आलम के नेतृत्व में शहर के प्रबुद्ध व प्रमुख मुस्लिमों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन 12 अगस्त को डीएम को सौंपा गया, जिसमें में लाल शाह बाबा मजार की प्रतिष्ठा व गरिमा का ख्याल रखते हुए मुकदमे में फंसे मजार कमेटी के अध्यक्ष गुड्डा को तत्काल पद से हटाने की अपील की।

74
14777 views
  
2 shares