logo

पिछोर में पीतम सिंह लोधी के पक्ष में उतरा ओबीसी महासभा और भीम आर्मी का जनसैलाब शिवपुरी खबर शिवपुरी जिले के पिछोर तह

पिछोर में पीतम सिंह लोधी के पक्ष में उतरा ओबीसी महासभा और भीम आर्मी का जनसैलाब


शिवपुरी खबर शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील उसे है जहां आज ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के लोगों ने पिछले कई दिनों से निशाना बने आ रहे पीतम सिंह लोधी के सपोर्ट में आंदोलन किया इस आंदोलन में ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के लोगों ने भाग लिया और पिछले कई दिनों से चले आ रहे प्रीतम सिंह लोधी का विरोध करने वाले लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा मार दिया आज हुए इस आंदोलन में प्रदेश में हो रही घटनाओं को लेकर चर्चा की गई और उन सभी घटनाओं पर कार्रवाई के लिए लिखित रूप में आवेदन दिया गया और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए भीम आर्मी और ओबीसी महासभा के लोगों ने आवाज उठाई
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के सागर जिला अन्तर्गत दंडा में लोधी समाज की नाबालिक 11 बेटी के साथ अरुण मिश्रा नामक व्यक्ति ने बलात्कार किया है जिसके खिलाफ अन्य क मिश्रा के मकान पर बुल्डोर चला कर नष्ट किया जाये तथा उक्त प्रकारको स्टे कोर्ट में चलाकर फाँसी की सजा दिलाई जाने के लिए ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के एकत्रित हुए जनसैलाब ने मांग की साथ ही शिवपुरी जिला के खनियाधाना तहसील अन्तर्गत आने वाले शासकीय हाईस्कूल में शिक्षक राजेश पाठक निवासी पिछोर द्वारा नाबालिक छात्रा के साथ पुष्तकालय में बलात्कार करने का प्रयास किया गया है जिसके खिलाफ भी प्रकरण की तरह शीघ्र आरोपी के मकान को गिराकर तथा पद से निलंबित कराया जाए औऱ राजेश पाठक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये तथा पीडित छात्रा के परिवार सुरक्षा मुईया कराई जाये। जिससे पीडित परिवार को कोई अनावश्यक परेशान न कर
जिला छतरपुर में स्थित वागेश्वर धाम के महान्त धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा व्यास पीठ से के दौरान अभद्र भाषा अमानवीय भाषा का उपयोग करते हुये व्यक्ति विशेष की भाबनाओ के ठेश पहुचाया है औऱ मेरे सामने उक्त व्यक्ति आ जाये तो उसको मसलके रख दूंगा ऐसी टिपिडिया/ भाषा किसी वेद पुराण भागताओं में नहीं लिखा है। फिर भी पीठ से उक्त अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। जिससे इन सभी हिन्दू भाईयो कि भावना को आहत हुई है इसलिये ऐसे कम कथित धीरेन्द्र शास्त्री पर FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करे तथा भविष्य में हम हिन्दुओं भाईयो के लिये इस प्रकार कोई और अन्य व्यक्ति इन सभी शब्दो का प्रयोग न किया जाये रिपोर्टर राजपाल लोधी

0
14635 views