चित्रकूट जिले की पहाडी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम रमपुरिया /तेरा की गौशाला का मामला।गौ रक्षक सेना के चित्रकूट जिला
चित्रकूट जिले की पहाडी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम रमपुरिया /तेरा की गौशाला का मामला।गौ रक्षक सेना के चित्रकूट जिला उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला अपने कुछ पदाधिकारियों के साथ गौशाला निरीक्षण में आज पहाडी ब्लाक के ग्राम रमपुरिया/तेरा की गौशाला का औचक निरीक्षण किया ।गौशाले में लगभग 35 गौवंशों को संरक्षित किया गया है ,,एवं गौशाले में गौवंशों के चारे भूसे ,पीने के पानी एवं साफ सफाई की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं दिखने पर उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला जी ने ग्राम प्रधान राकेश द्विवेदी को कडे शब्दों मे फटकार लगाई ।ग्राम प्रधान ने बताया कि शासन की तरफ से गौवंशों के भरण पोषण हेतु विगत दो माह से एक भी पैसा नहीं आया । गौशाला में गौवंशों के पीने के पानी का नल भी काफी समय से खराब है एवं गौशाले में कोई भी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।जहां एक ओर योगी सरकार गौवंशों के लिए इतना कुछ कर रही है वहीं चित्रकूट जिले की गौशालाओं के हालात बहुत बदतर हैं।माननीय जिलाअधिकारी महोदय से निवेदन है कि समस्त जनपद में गौवंशों के रख रखाव की जल्द से जल्द समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें अन्यथा गौ रक्षक सेना के पदाधिकारी बीडिओ को बन्धक बनाने और आन्दोलन करने पर मजबूर होगें ।।