logo

लाबरिया।जिला सहकारी संघ मर्यादित धार, सहकारिता विभाग एवं जिला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक धार के संयुक्त तत्वधान में आदिम

लाबरिया।जिला सहकारी संघ मर्यादित धार, सहकारिता विभाग एवं जिला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक धार के संयुक्त तत्वधान में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लाबरिया में सहकारिता में नवाचार पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक शकील अहमद खान की,मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री नवीन बानिया, जिला कार्यसमिति के सदस्य धर्मेंद्र मंडलोई, मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस, विशेष अतिथि सरपंच मेना बाई ओसारी,उपसरपंच नारायण भट्ट,जनपद प्रतिनिधि नारायण गुड्डा,किसान मोर्चा के जिला मंत्री रामेश्वर चौधरी, विशाल जैन, मधुसूदन बाहेती, नारायण दया,शंकर लाल चौधरी थे।कार्यक्रम पर सरकारी केंद्र के पूर्व प्राचार्य श्री केएल राठौड़ ने नवाचार की संस्थाएं जैसे जैविक खाद, पर्यटन, परिवहन,श्रम,औषधि,वृक्षा सहकारिता, सेवा प्रदाता सुरक्षा, ग्रामीण उद्योग की प्रसंस्करण खनिज आदि के गठन प्रक्रिया एवं उसके उद्देश्य की जानकारी विस्तृत रूप से दी। कार्यक्रम का संचालन जिला सरकारी संघ धार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र सिंह पवार द्वारा किया गया।आभार लाबरिया संस्था के प्रबंधक श्री गोवर्धन पटेल द्वारा माना गया।कार्यक्रम में राजोद, बरमंडल,राजगढ़,दत्तीगांव,सरदारपुर,बालोदा सहित बदनावर व सरदारपुर विकासखंड के सहकारिता से जुड़े कर्मचारी गण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

12
19323 views
  
1 shares